1/2 कप नारियल तेल लें और उसे गर्म करें | नारियल तेल के गर्म हो जाने के बाद उसमे सहजन की पत्तियाँ डालें | जब वह पत्तिया सुख जाये तो उन्हें निकाल लें| उस नारियल तेल को रोजाना अपने बच्चे के सर पर हलके हाथो से लगाए | इससे बच्चे की सर्दी और खांसी तो ठीक होगी ही साथ ही जमा हुआ कफ भी साफ हो जायेगा |