खुजली  से छुटकारा दिलाने के 11 असरदार उपाय

Spread the love

खुजली की समस्या जहां आपको बेचैन कर देती है वही कई बार खुजाते खुजाते आपकी त्वचा पर घाव भी हो जाते है |  शरीर में खुजली होने के पीछे कई वजह हो सकती है जिनमें त्वचा का रुखा होना, किसी दवा से एलर्जी या किसी खाने के चीज से हुई एलर्जी | इनके अलावा रोजाना ना नहाने , गंदे कपडे पहनने , मच्चर के काटने या फिर किसी त्वचा रोग के कारन भी एलर्जी की शिकायत हो सकती है | शुरुआत में खुजली सामान्य हो सकती है लेकिन बाद में इसके कारन आपकी त्वचा पर छोटी छोटी  फुंसी  जैसी समस्याएँ भी सामने आ सकती है | ऐसे में इसका सही समय पर ध्यान देना जरुरी है | इसके लिए आप घर में ही मौजूद कुछ चीजों के इस्तेमाल से अपनी  को पूरी तरह से दूर कर सकते है | तो आइये जानते है कोनसी है वे चीजें | 

तुलसी से दूर होगी खुजली 

पहली चीज जो हम खुजली के लिए उपयोग कर सकते है वो है तुलसी | तुलसी का पौधा आम तौर पर हम सभी के घर में उपलब्ध होता है | ऐसे में खुजली होने पर तुलसी के पत्तों को अपने शरीर के उस जगह पर रगड़े जहा खुजली हो रही हो | तुलसी में थिमोल और  कपूर की अच्छी मात्रा पायी जाती है | इससे आपकी त्वचा की जलन और खुजली पूरी तरह से दूर होती है | इसके अलावा आप तुलसी के पत्तों की चाय बना कर उसे भी अपने खुजली वाले स्थान पर लगा सकते है| इस उपाय से भी आपकी खुजली में तेजी से रहत मिलती है | 

एलोवेरा  से दूर होगी खुजली 

शरीर की त्वचा की नमी कम हो जाती है तो ऐसे में त्वचा पर खुजली चलने लगती है | ऐसे में एलोवेरा आपकी खुजली की समस्या को तेजी से ठीक कर सकता है | एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग के गुण पाए जाते है | यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसके लगाने से आपकी त्वचा की जलन और खुजली तेजी से दूर होती है | इसके लिए आप एलोवेरा की पट्टी को काटकर उसमे से जैल को निकाल लें | और इसे अपने खुजली वाले स्तन पर लगाए | 

बेकिंग सोडा से दूर होगी खुजली 

खुजली को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा भी एक बहुत ही कारगर इलाज है | इसमें कई ऐसी इंफ्लेमेंटरी प्रॉपर्टीज पायी जाती है जो आपकी त्वचा पर से  प्राकृतिक एसिड न्यूट्रलाइजर का काम करती है | इससे आपकी खुजली में आराम मिलता है और यह तेजी से ठीक होती है | इसके उपयोग के लिए आप बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलकर एक  पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपनी त्वचा के उस  स्थान पर लगाए जहां खुजली हो रही हो | 

चन्दन और काली मिर्च से दूर होगी खुजली 

चन्दन त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और इसके साथ काली मिर्च को मिलाकर लगाने से आपकी खुजली में तेजी से आराम मिलता है | ये  दोनों ही चीजे आसानी से घर में उपलब्ध होती है | इसके इस्तेमाल के लिए चन्दन और काली मिर्च को मिलाकर इनका महीन चूर्ण बनाकर इनका एक पेस्ट तैयार कर लें | अब इस पेस्ट को  स्थान पर लगाए जहां की त्वचा पर खुजली हो रही हो | इससे आपको ठंडक मिलेगी साथ ही आपकी खुजली की समस्या पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी | 

पुदीना से दूर होगी खुजली 

खुजली दूर करने के लिए पुदीने का उपयोग पुराने जमाने से किया जाता आ रहा है | पुदीना में शीतलता प्रदान करने का अद्भुत गुण होता है | खुजली होने पर आप पुदीने की पत्तियों को मसल कर अपनी त्वचा के उस स्थान पर लगाये जहा खुजली हो रही हो | इसके लगाने से ही आपको खुजली वाले स्थान पर ठंडक मिलेगी और खुजली भी दूर होगी | 

लहसुन से दूर होगी खुजली 

लहसुन भी खुजली दूर करने के लिए एक बहुत ही असरदार होता है | इसमें मौजूद रस में कई एंटी बैक्टीरियल तत्व पाए जाते है | जो की आपकी त्वचा पर खुजली के प्रभाव को कम करते है | इसके उपयोग के लिए आप लहसुन की कुछ कलियों को छीलकर उसे सरसों के तेल में डालकर उसे अच्छे से गर्म कर लें | 5 से 10 मिनिट अच्छे से गर्म कर लेने के बाद इस तेल को छानकर इससे अच्छे से मालिश करें | इस उपाय से आपकी खुजली पूरी तरह दूर होगी | 

आक के पत्ते से दूर होगी खुजली 

आकड़े के पत्ते भी खुजली में फायदा पहुंचाते है | लेकिन इनका इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए | इस उपाय के लिए आक के पत्ते और हल्दी को लुगदी बनाकर सरसों के तेल में डाल लें | इसे थोड़ा गर्म करके ठंडा कर लें | इसके बाद खुजली वाली त्वचा पर इसको लगाए | यह बेहद ही असरदार उपाय है और इससे आपकी खुजली पूरी तरह दूर होती है | 

नारियल का तेल से दूर होगी खुजली 

नारियल के तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो आपकी त्वचा की खुजली में फायदा पहुंचाते है | और यह पुराने समय से इस्तेमाल किया जाता आ रहा है | इस उपाय को आजमाने के लिए नारियल के तेल को लेकर अपने शरीर की अच्छे से मालिश करनी चाहिए | इससे आपकी त्वचा की नमी ख़त्म होती है और खुजली की समस्या पूरी तरह दूर होती है | 

दालचीनी से दूर होगी खुजली 

खुजली होने पर आप दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते है | दालचीनी का उपयोग पुराने समय से ही कई तरह की बीमारियों में औषधि के रूप किया जाता आ रहा है | रिंग वर्म की वजह से होने वाली खुजली में इससे तेजी से फायदा मिलता है | इसके लिए दालचीनी को पीसकर इसका एक पेस्ट तैयार का ले और इसे अपने खुजली वाले स्थान पर लगायें | इससे आपकी खुजली में तेजी से फायदा मिलेगा | 

सेब के सिरके से दूर होगी खुजली 

सेब का सिरके का इस्तेमाल भी त्वचा से सम्बन्धित कई रोगो में किया जाता है | इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुणों के कारन यह त्वचा की खुजली को पूरी तरह से ख़त्म करने में सक्षम होता है | जिस स्थान पर खुजली हो रही हो वहां पर रुई की सहायता से इसे लगाना चाहिए | इसके कुछ दिन के इस्तेमाल से ही आपको आपकी खुजली में फायदा दिखने लगेगा | 

निम्बू से दूर होगी खुजली 

निम्बू को खुजली दूर करने के सबसे अच्छे उपायों में से एक माना जाता है | इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो की आपकी त्वचा की हर तरह की एलर्जी को दूर करता है और खुजली में राहत प्रदान करता है | इसके लिए इसे काटकर इसके रस को अपने खुजली वाले स्थान पर लगाए | इसमें मौजूद रस में अद्भुत गुण होते है जो की आपकी त्वचा की जलन और सूजन को पूरी तरह दूर करता है | 

हम उम्मीद करते है की इन उपायों से आपकी खुजली की समस्या दूर होगी | आपकी सेहत से जुडी ऐसी ही उपयोगी जानकारी हम आगे भी लाते रहेंगे | आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके बताये | अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर करें, धन्यवाद |

Leave a Comment