दोस्त – मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त – कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू – तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,
एमआरएफ का टायर दे दे…!!!
सोनू – पापा कल हम मालामाल हो जायेंगें
पापा – वो कैसे
सोनू – कल हमारे गणित के टीचर पैसों को रूपये में बदलना सिखाएंगे |
गेस्ट – और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है |
चिंटू – बस अकंल आपके जाते ही जो बिस्कुट बचे है, वो खाऊंगा ,
नमकीन तो आपने वैसे भी छोड़ी नहीं है |
हवलदार – सर हमने एक ट्रक शराब का पकड़ा है |
अब आगे क्या करना है |
इंस्पेक्टर – बस अब एक ट्रक सोडे का और पकड़ लो
तो काम बन जायेगा |
चिंटू आधा किलो जलेबी खाकर बिना पैसे दिए जाने लगा|
दुकानदार – भाई पैसे
चिंटू – नहीं है
दुकानदार ने चिंटू को अच्छे से कूट दिया |
चिंटू उठा और अपने कपडे झड़ते हुए बोला
– भाई इसी भाव में 1 किलो और पैक कर दो |